Home देश पूरे ईरान में पसरा मातम आखिर इजराइल ने मार दिया देश के...

पूरे ईरान में पसरा मातम आखिर इजराइल ने मार दिया देश के प्रमुख…



न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का दावा है कि ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव के बीच एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

इजरायली सेना के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ईरान के हाल ही में नियुक्त किए गए नए सेना प्रमुख मेजर जनरल सैय्यद अब्दुलरहीम मौसावी की मौत एक मिसाइल हमले में हो गई है.जनरल मोहम्मद बाघेरी की जगह चीफ मौसवी बने थे.

क्या है पूरा मामला
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान के एक सैन्य ठिकाने पर सटीक मिसाइल हमला किया.इसी हमले में मौसावी की मौत हुई.

वह कुछ ही दिन पहले ईरान की सशस्त्र सेनाओं के चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किए गए थे.हमला तेहरान के पास स्थित एक कमांड पोस्ट को निशाना बनाकर किया गया था.

क्यों है यह खबर अहम?
यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है.मौसावी की मौत से ईरान की सैन्य कमान को बड़ा झटका लगा है.

इससे पहले भी कई IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) कमांडरों की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं.
ईरान का क्या रुख?
ईरान की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर मौसावी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है.

हालांकि, सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है और जवाबी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है.
इसके अलावा एक और बड़ी खबर हैं-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का कहना है कि

ट्रंप ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने गलत दावा किया कि वे G7 समिट छोड़कर वॉशिंगटन इस्राइल-ईरान के बीच युद्धविराम के लिए लौटे हैं.

ट्रंप ने कहा कि उनकी वॉशिंगटन वापसी की वजह कहीं ज्यादा बड़ी है, और इसका युद्धविराम से कोई लेना-देना नहीं है.इसी बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से बड़ी खबर आई हैं.

एजेंसी का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) को व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

यह कदम उन्होंने कनाडा में चल रहे G7 समिट से सोमवार रात जल्दी वापसी के फैसले के साथ जोड़ा है. फॉक्स न्यूज के लोकप्रिय शो “FOX & Friends” के को-होस्ट लॉरेंस जोन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी शेयर की.

उन्होंने कहा कि ट्रंप की अचानक वापसी और सिचुएशन रूम की तैयारी से साफ है कि वॉशिंगटन में कोई गंभीर या संवेदनशील मामला सामने आ सकता है.

फिलहाल व्हाइट हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि राष्ट्रपति की तात्कालिक वापसी का कारण क्या है. लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह फैसला:-मिडिल ईस्ट के हालात,

क्यों बढ़ रही है चिंता?
Strait of Hormuz जैसे संवेदनशील इलाके में तनाव बढ़ सकता है, जिससे वैश्विक कच्चे तेल आपूर्ति पर असर पड़ सकता है.

मध्य पूर्व में और बड़ा सैन्य टकराव छिड़ने की आशंका जताई जा रही है.यह घटना न सिर्फ ईरान और इजरायल के लिए बल्कि पूरे पश्चिम एशिया के लिए खतरे की घंटी है. अब नजर इस पर है कि ईरान इस हमले का जवाब किस तरह देता है.