नई दिल्ली: आखिर महिलाएं अपने पति से क्या चाहती है ? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब अक्सर पुरुष समझ नहीं पाते,कुछ ऐसे भी होते हैं,जो समझते तो सबकुछ है लेकिन उनकी लाइफ स्टाइल ही कुछ ऐसी हो जाती है कि वह अपनी वाइफ की चाहतों का खास ख्याल नहीं रख पाते। जिसका परिणाम होता है हर छोटी छोटी बात पर अनबन,और वैवाहिक संबंधों में खटास,जिसका सबसे अधिक असर उनकी रोमांटिक लाइफ पर होता है। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार शुरु शुरु में पति अपनी वाइफ की हर बात का ख्याल रखता है और दोनों की रोमांटिक लाइफ भी बेहतरीन होती है,लेकिन समय के बदलाव के साथ,चीजें बदलती जाती है,पुरुष विवाह के बाद अपने काम और अधिक पैसे कमाने में इतना व्यस्त हो जाते है कि वह अपनी वाइफ की छोटी छोटी चाहतों का ध्यान नहीं रख पाते है।
रोमांस का तड़का : महिलाएं अपने पति में रोमांस खोजती है हर लड़की रोमांटिक हसबैंड पसंद करती है और अगर आपकी रोमांटिक लाइफ बेहतरीन है, तो इस बात की बहुत कम संभावना है कि ऐसे युगल में कोई अनबन हो। विवाह के बाद भी महिलाएं अपने पति से प्यार का कुछ वैसा ही इजहार और प्रशंसा की उम्मीद करती है जैसा कि विवाह से पहले लड़कियां अपने प्रेमी से उम्मीद करती है। इसके साथ ही सेक्सुअल संबंधों में नई उर्जा और कुछ नएपन की तलाश भी आप दोनों की रोमांटिक लाइफ को शानदार बनाता है।