सोने की कीमत लगातार घटती जा रही है। बीते दिन 10 ग्राम सोने की कीमत 500 रुपये से ज्यादा गिरी थी। आज भी सोने के भाव में 700 रुपये से ज्यादा गिरावट देखी गई है।
वहीं आज चांदी का भाव भी गिरा है। हालांकि कल चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज की गई थी। सबसे पहले जानते हैं कि आज सोने का दाम कितना दर्ज किया गया है।
Gold Price Today: कितना गिरा सोने का भाव? एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में सुबह 9.50 बजे 10 ग्राम सोने का भाव 95,990 रुपये चल रहा है।
कीमत में 693 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को सोने ने अब तक 95,218 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो का रिकॉर्ड बनाया है। वही 95,285 पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Silver Price Today: क्या है आज चांदी की कीमत
सुबह 9.52 बजे एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का दाम 97252 रुपये चल रहा है। चांदी का भाव 872 रुपये लुढ़का है।
इसका आज का लो 96800 रुपये है। वहीं इसका हाई 96,954 रुपये है। एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में 10 ग्राम सोने की कीमत 95,100 रुपये है। चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला था।।
कल चांदी का भाव 421 प्रति किलो बढ़ा ह।सुबह 10.11 बजे एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में 1 किलो चांदी का दाम 97,562 रुपये दर्ज किया गया है।
इसने अब तक 97,545 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। वही 97720 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
अजय केडिया ने क्या दी निवेशकों को राय?
कमोडिटी के एक्सपर्ट्स अजय केडिया ने निवेशकों को सोने की जगह चांदी खरीदने की राय दी है।
उन्होंने बताया कि सोने से ज्यादा, चांदी ने अब तक बेहतर रिटर्न दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सोने में 12 से 14 फीसदी की करेक्शन आ सकती है। 10 ग्राम सोना आने वाले समय में 85,000 रुपये तक पहुंच सकता है।
सोने ने अब तक कितना दिया रिटर्न?
जागरण से हुई बातचीत में अजय केडिया ने बताया कि जनवरी से अभी तक सोने से 20-25% का रिटर्न आया है। वही लास्ट वन ईयर में 40% का रिटर्न देखने को मिला है। अगर 4 साल में देखें तो ये कीमत डबल होती हुई दिखाई दी है।