नई दिल्ली: इंसानी रिश्तों ख़ासकर स्त्री-पुरुष के संबंधों की बुनियाद विश्वास और भरोसे पर टिकी होती है। लेकिन ऐसा क्यों है कि सालों के रिश्तों में एक झटके में दरार पड़ जाती है और वे टूट ही जाते हैं। क्यों साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले दूसरे को धोखा देने लगते हैं। महिलायें हों या पुरुष ‘धोखा’ सब देते हैं। हैफिंगटन पोस्ट के एक सर्वे के अनुसार करीब 60 फीसदी पुरुष अपनी महिला मित्रों को धोखा देते हैं। बेशक यह आंकड़ा, पश्चिमी समाज के संदर्भ में दिया गया था। लेकिन हमारे समाज में भी धोखा होता है और बड़े पैमाने पर है। लेकिन, एक सवाल जो मौंजू है वह यह है कि आखिर ऐसे हालात होते ही क्यों हैं। धोखे के हालात बनते ही क्यों हैं। क्या केवल शौक के लिए ऐसा कदम उठाया जाता है या धोखा देना पुरुषों की फ़ितरत है? आईये जानते हैं पुरुषों के धोखे देने के कारण भावनात्मक असंतोष अलगाव और धोखा देने की बड़ी वजह भावनात्मक असंतोष होता है। ऐसा नहीं कि पुरुष जज़बाती नहीं होते, वे भी भावुक होते हैं। लेकिन जब उन्हें अपने साथी से वह भावनात्मक सहयोग नहीं मिलता जिसकी वे अपेक्षा करते हैं तो वह उसे बाहर तलाशने लगते हैं। यह नियम दोनों तरफ लागू होता है।
Related Posts
पुरुष के घर लौटने पर उमड़ता है प्रेम: शोध
वॉशिंगटन: अनुपस्थिति से दिल में प्रेम विकसित नहीं होता। यह एक नए अनुसंधान का निष्कर्ष है जिसमें पाया गया है कि जब दिनभर के थकाऊ काम से घर लौटता है, तब प्रेम हार्मोन ऑक्सीटॉक्सिन का स्तर बढ़ जाता है।कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के मानवविज्ञानी सांता बारबारा ने यह भी पाया कि उन पुरुषों के ऑक्सीटॉसिन में वृद्धि […]
भाई-बहनों में अच्छे रिश्ते से जोखिमभरे व्यवहार का खतरा कम
यार्क: भाई-बहनों से अच्छा रिश्ता मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करता है और किशोरावस्था में जोखिमभरे व्यवहार के खतरे को कम करता है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बिहेवियर डेवलपमेंट में प्रकाशित एक नए शोध में यह दावा किया गया है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी के मानव विकास एवं परिवार विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक शोधकर्ता सारा […]
प्रेम संबंधों में खटास डाल सकती है सोशल साइट पर ‘सेल्फी’
न्यूयार्क: इन दिनों लोगों में सेल्फी लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने का जुनून परवान चढ़ा हुआ है लेकिन यही शौक उनके प्रेम संबंधों में खटास उत्पन्न कर रहा है। एक नए अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों के अनुसार, कोई व्यक्ति सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अधिक […]