स्कोडा की नई सेडान भारत में लांच देखिए कीमत

स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज (02 अप्रैल) अपनी लग्जरी सेडान स्कोडा सुपर्ब को भारत में रीलॉन्च किया है। इसकी कीमत 54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने सेडान को पिछले साल डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अब इसकी 100 यूनिट भारत में CBU (कंप्लीट बिल्ड यूनिट) के रूप में बेची जाएंगी।

इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कार की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। सुपर्ब को सिर्फ टॉप-स्पेक L&K ट्रिम में बेचा जाएगा और इसमें पुराने मॉडल L&K की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।

सेफ्टी के लिए कार में 9 एयरबैग
लग्जरी सेडान में ड्राइवर-नी एयरबैग के साथ 9 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा, डायनामिक चेसिस कंट्रोल के साथ कई ड्राइव मोड मिलेंगे। इसमें पुराने मॉडल वाले ही फीचर्स और पावरट्रेन दी गई है और इसकी डिजाइन भी पहले जैसी ही है।

भारत में उतारा गया स्कोडा सुपर्ब का ये सेकेंड जनरेशन मॉडल है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में इसका थर्ड जनरेशन मॉडल आ चुका है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से है। यह गाड़ी मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और BMW की लग्जरी सेडान कारों के मुकाबले ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है।

स्कोडा सुपर्ब : एक्सटीरियर डिजाइन
कंपनी ने कार के डिजाइन में कोई चेंजेस नहीं किया है। इसमें पुराने मॉडल की तरह ही स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल, रेक्टेंगुलर LED हेडलैंप्स के साथ एल-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइटें (DRL’s) और स्लीक बंपर दिया गया है। फ्रंट बंपर पर फॉग लैंप दिए गए हैं, जिसे पतली क्रोम स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है।

कार के साइड में विंडो लाइन पर पतली क्रोम स्ट्रिप और 18 इंच के अलॉय व्हील नजर आते हैं। सुपर्ब के पुराने मॉडल में 17-इंच के अलॉय व्हील आते थे। लग्जरी सेडान के रियर में पतली LED टेललाइटें दी गई है, जो क्रोम स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं। इसके अलावा यहां क्रोम गार्निश के साथ स्लिम बंपर भी दिखता है। कार तीन कलर ऑप्शन- रोसो ब्रुनेलो, वॉटर वर्ल्ड ग्रीन और मैजिक ब्लैक में आएगी।

Related Posts

  • All Post
  • देश
  • पर्यटन
  • रिश्ते
  • लाइफस्टाइल
  • हेल्थ

© 2025 tech2news Media pvt ltd

Scroll to Top